मर जावोला कालीधार,
नौ से बेर लिया॥टेर॥
पहला कहिये शस्त्रधारी,
कोई दूजा भेदी जाण॥1॥
तीजा कहिये समरथ स्वामी,
कोई चौथा मूरख ने जाण॥2॥
पांचवा कहिये पैसा वाला,
कोई छटा वेध ने जाण॥3॥
सातवा कहिये राव भाट ने,
कोई आठवा कवि ने जाण॥4॥
नोवा कहिये रसोड़दार ने,
कोई कहवे भैरूलाल॥5॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें