मनमोहन मुरली वाला रे नटवर ने जादू डारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मनमोहन मुरली वाला रे नटवर ने जादू डारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मनमोहन मुरली वाला रे नटवर ने जादू डारा manmohan murli vala natvar ne jaadu dara

 

मनमोहन मुरली वाला रे,

नटवर ने जादू डारा ।।टेर।।

 

कोई केवे कृष्‍णमुरारी,

कोई केवे नटवर गिरधारी।

मैं जपू तुम्‍हारी माला वो,

नटवर ने जादू डारा ।।1।।

 

केश पकड़ हरि कंस पछाडिया,

हरणाकुश को नख से फाड्या।

दुष्‍ट मारने वाला वो,

नटवर ने जादू डारा ।।2।।

 

गज को ग्राह ने पकड़ दबाया,

गरूड़ छोड़ हरि पैदल आया।

भगत बचाने वाला वो,

नटवर ने जादू डारा ।।3।।

 

नाथ भंवर बिच नैया मेरी,

मेरी बेर करी क्‍यू देरी।

पार लगाने वाला वो,

नटवर ने जादू डारा ।।4।।

 

कबीर के घर बालद लाये,

मेवा मिसरी भरकर लाये।

आप बने बणजारा वो,

नटवर ने जादू डारा ।।5।।

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...