सभा में मेरा कौन करेला निस्‍तारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सभा में मेरा कौन करेला निस्‍तारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सभा में मेरा कौन करेला निस्‍तारा sabha me mera kon karela nistara bhajan lyrics



सभा में मेरा कौन करेला निस्‍तारा,

आप करोला निस्‍तारा ।।टेर।।


जहां जहां तुझे याद किया था,

वहां वहां तू मौजूद खड़ा था।

नरसी का तूने भात भरा था,

काम काज सब सारा ।।1।।


द्रुपद सुता को चीर बढ़ायो,

बली छळ ने बावण बन आयाे।

  अपनो जन प्रहलाद बचायो,

हिरणाकुश को मारा ।।2।।


मीरा बाई सदन कसाई,

नामदेव की छान छवाई।

कबीरा के घर बालद आई,

आप बणे बणजारा ।।3।।


अलीबक्‍स को गांव मण्‍डोवर,

सब भइयन में है टिकायत।

कहे गोविन्‍दर करे निछावर,

हृदय करो उजाला ।।4।।

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...