सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाणा ना चाहिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाणा ना चाहिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाणा ना चाहिए suta sher jangal ka raja use jagana na chahiye bhajan lyrics

राजा जोगी अग्नि जल ज्यारीं उलटी रीत,
डरता रहो परसराम जी ए थोड़ी पाले प्रीत।
जल जोगी जमराज, अग्नि से अलबत डरना,
भूल चूक महाराज, भरोसो कदीए ना करना।।दोहा।।

सुता शेर जंगल का राजा,
उसे जगाणा ना चाहिए ।
राजा जोगी अग्नि जल से,
प्रीत लगाणा ना चाहिए ।।टेर।।

देकर के विश्वास किसी को,
घात लगाणा ना चाहिए ।
पर नारी के सपने में भी,
हाथ लगाणा ना चाहिए ।
अग्नि ब्रामण गौ माता के,
लात लगाणा ना चाहिए ।
सतसंगत में जाकर के झूठी,
बात बनाणा ना चाहिए,
कहणा चाहिए मुख के उपर,
चुगली खाणा ना चाहिए ।।1।।

दया धरम के शुभ कर्मों में,
देर लगाणा ना चाहिए ।
कुआँ बावड़ी रास्ता ऊपर,
कैर लगाणा ना चाहिए ।
बूढ़ा वर के स्याणी कन्या,
लार लगाना ना चाहिए ।
वक्त पड़ा अपनी जाती के,
पैर लगाना ना चाहिए ।
रहणा चाहिए सबसे मिलजुल,
बैर बढ़ाणा ना चाहिए ।।2।।



कड़वा बोल किसी के दिल पर,
चोट लगाणा ना चाहिए ।
निर्पराध पर जान बूझके,
खोट लगाणा ना चाहिए ।
दूध छोड़ कर, मद प्याले के,
होंठ लगाणा ना चाहिए ।
चोरी जुआरी वेश्या के घर,
लोट लगाणा ना चाहिए ।
सुनणा चाहिए सब लोगों की,
शोर मचाणा ना चाहिए ।।3।।

बिना बुलाए पर घर ऊपर,
भूल के जाणा ना चाहिए ।
दुश्मन के घर जाकर रोटी,
भूल के खाणा ना चाहिए ।
बहते जल की मझधार में,
भूल के नहाणा ना चाहिए ।
हरी नारायण गन्दा गाना,
भूल के गाणा ना चाहिए ।
गाना चाहिए ताल मिलाके,
बेताल उठाणा ना चाहिए ।।4।।

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...