हांं रे संत मारे आया ओ
माने दर्शन दे
मारा भरम मिटाया ओ
संत मारे आया हो ।1।
संत आया मंगल गाया
प्रसब लासना लाया हो
कीट का माने भरग बणा
माने फूल चुसाया हो ।1।
हरिया पीला श्याम सुकेता
लाल गुलाबी लाया हो
भाती- भाती कर जोविया
भीन्न- २ समझाया हो ।2।
प्रतम फुल प्रसता में
दो विश्वा परे आया हो
दुजा फूल प्रसता
चारा पर आया हो ।3।
तीजा फूल की केवुं ओ मेमा
विश्व आठ रोकाया हो
चोथा फूल प्रसता
दुवा दस पाया हो ।4।
फुल पांचवे सोना उपर
शील तेज गरनाया हो
शंकर नाथ दर्शन कर
ऊगम गढ़ पाया हो ।5।