हम पर किया बड़ा उपकार प्रणवत बारम्बार hum par kiya bada upkar pranvat barmbar bhajan lyrics



मात पिता गुरु प्रभु चरणों में,
प्रणवत बारम्बार ।
हम पर किया बड़ा उपकार,
हम पर किया बड़ा उपकार।।टेर।।

माता ने जो कष्‍ट उठाया,
वो ऋण कभी ना जाय चुकाया ।
अंगुली पकड़कर चलना सिखाया,
ममता की दी शीतल छाया ।
जिनकी गोद में पलकर हम,
कहलाये हुसियार ।।1।।


पिता ने हमको योग्य बनाया,
कमा-कमा कर अन्न खिलाया ।
पढ़ा लिखा गुणवान बनाया,
जीवन पथ पर चलना सिखाया ।
जोड़-जोड़ अपनी सम्पति का,
बना दिया हकदार ।।2।।

तत्व ज्ञान गुरु ने दर्शाया,
अंधकार सब दूर भगाया ।
ह्रदय में भक्ति दिप जलाकर,
हरी मिलन का मार्ग बताया ।
बिन स्वार्थ ही कृपा करे,
कितने बड़े है उदार ।।3।।

प्रभु कृपा से नर तन पाया,
संत मिलन का साज सजाया ।
बल बुद्धि और विद्या देकर,
सब जीवो में श्रेष्ठ बनाया ।
जो भी इनकी शरण में आता,
कर देते उद्धार ।।4।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...