राम नाम रटने से रे बन्‍दा राम को कैसे पायेगा भजन लिरिक्‍स Ram naam ratne se re banda Ram ko kese payega bhajan



राम नाम रटने से रे बन्‍दा,
राम को कैसे पायेगा।
जब न मिलेगा सतगरू पूूूरा,
राम नजर नही आयेगा ।।टेर।।

बड़े बड़े दुनिया में देखे पंडित,
ज्ञानी और ध्‍यानी ।
जोर लगाया सभी ने लेकिन,
चली न उनकी मनमानी ।
जितना जोर लगायेगा ,
तू ठोकर उतनी खायेगा ।।1।।

मन्दिर मस्जित और शिवालय,
गिरजाघर में राम नहीं।
मतलब की ये सभी दुकानें,
इनमें तो   कोई भगवान नहीं।।
ईश्‍वर तो है सर्वव्‍यापी,
इसमें तू कैसे समायेगा ।।2।।

सतगरू नाम रटो मन प्‍यारे,
सतगरू नाम रटो मन रे।
सतगरू नाम रटिया से रे,
बन्‍दे ईश्‍वर दर्शन पायेगा।।
ईश्‍वर दर्शन पाकर बन्‍दे,
बेड़ा पार हो जायेगा ।।3।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...