बड़ा बलवान मतवाला,
बड़ा बजरंगी बाला है ।।टेर।।
सिर पर मोर मुकुट आळा,
गले में फूलाें की माला।
गोटा हाथ में सोहे,
बड़ा बजरंगी बाला है ।।1।।
गये हनुमान लंका में,
खबर सीता की लेने को।
मूंदड़ी गोद में छारी,
बड़ा बजरंगी बाला है ।।2।।
सियावर राम के प्यारे,
लखन की आंखों के तारे।
लंका खाक कर डारी,
बड़ा बजरंगी बाला है ।।3।।
महावीर मण्डली तेरी क,
विष्णु कथ के गाता है।
नैया पार लगा मेरी,
शरण में आ पड़ा तेरी ।।4।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें