मेनादे जी मालकने रमाया है
अजमल जी के काज धार
अवतार पालणीया में आया है ।टेर।
राजा दसरथजी आपने आरोध्या
अयोध्या में आया है ।
माता कौसल्या देवे मचोलो
राम लक्ष्मण जुलाया है ।1।
अत्री रिसी के घर आप पधारीया
श्री मुख रूप धराया है ।
ब्रह्मा विष्णु महेश अनुसुया जी धाया
दत्तातरी जी कुवाया है ।2।
वसुदेवजी रा कवर कंवाया
देवकी जीरा जाया है ।
नंद मेहर घर गऊ चराई
माता यसोदा रमाया है ।3।
रावत भोज घर आप पधारीया
ऊदल नाम धराया है ।
रूप नाथ जी री मेहर हुई
ये माता साडू जी रमाया है ।4।
समत् पेतीस पोष सुद पुनम
मा गरीबा के आया है ।
शंकर नाथ वंदावो गावे
मारे घर रायल मन्ड़ाया है ।5।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें