डस गयो रे कालो बेटा थारे गाल ने das gayo kalo beta thare gaal ne bhajan lyrics

 

डस गयो रे कालो बेटा थारे गाल ने,

छाती भर आवे बेटा,

देखूं थारी लाश ने ।।टेर।।

 

फूल लेवण ने गयो,

बेटो म्‍हारो बाग में ।

डस गयो कालो बेरी,

गोरा गोरा गाल ने ।।1।।

 

जुल्‍म कियो है बेरी,

इस काले नाग ने ।

लेकर लाश रानी,

शमशान आई रे ।।2।।

 

अपणा हाथां सू,

राणी चिता सजाई रे ।

इतने में हरिचंद,

रोक दीनी लाश ने ।।3।।

 

पहले राणी जी थे,कर तो चुकाओ ।

पीछे राणी अपणा,कंवर ने जलाओ ।

कर तो चुका कर राणी,

फूंक देवो लाश ने ।।4।।

 

कहता है राजा सुणलो थे राणी,

मैं तो भरू हूं नीच घर पाणी ।

पैसो नहीं तो राणी,

साड़ी तेरे पास है ।।5।।

 

आधी साड़ी रो राणी कफन बणायो,

आधी साड़ी से राणी कर ने चुकायो ।

कर ने चुकाकर राणी,

फूकण लागी लाश ने ।।6।।

 

नील गगन से पुष्‍प जो बरसे,

बेटा बिना मां को हिवड़ो तरसे ।

कृष्‍णा दासी राज गावे,

माधो संग गान रे ।।7।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जल ज‌इयो जिह्वा पापनी राम के नाम बिना रे JAL JAIYO JIVHA PAPNI RAM KE NAAM BINA RE

राम के नाम बिना रे मूरख  राम के नाम बिना रे, जल ज‌इयो जिह्वा पापनी, राम के नाम बिना रे ।।टेर।। क्षत्रिय आन बिना, विप्र ज्ञाण बिना, भोजन मान ...